बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: ये हैं 'गालीबाज' टीचरः BRP के साथ शिक्षक की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल - khagaria latest news

खगड़िया में शिक्षक की दबंगई का एक वीडियो वायरल (Teacher video viral) हुआ है. जिसमें वो विभागीय बीआरपी को गाली देते और हाथापाई करते हुए देखे जा रहे हैं. खबर में आगे पढ़ें क्या है पूरा मामला...

शिक्षक रवीश कुमार
शिक्षक रवीश कुमार

By

Published : Mar 15, 2022, 7:29 PM IST

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया से एक शिक्षक की दबंगईका वीडियो सामने आया है. मामला परबत्ता प्रखंड संसाधन केंद्र (Parbatta Block Resource Center) से जुड़ा है. जहां एक दबंग शिक्षक ने न सिर्फ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया बल्कि विभागीय बीआरपी (Clash Between Teacher And BRP In Khagaria) के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई भी की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: 'शिक्षा के मंदिर' में हेडमास्टर कर रहे उगाही, प्रत्येक छात्र से ले रहे 100 रुपये

घटना का वीडियो हुआ वायरलः परबत्ता प्रखंड संसाधन केंद्र में एक शिक्षक ने बातचीत के दौरान अपना आपा खो दिया और विभाग के बीआरपी को भद्दी-भद्दी गाली देने लगे. इतना ही नहीं शिक्षक ने इसके बाद उनसे हाथापाई भी की. ये मामला तब सामने आया जब घटना का वीडियो वायरल हुआ. गाली गलौज करने वाले शिक्षक की पहचान प्रखंड के मध्य विद्यालय खीराडीह के शिक्षक रवीश कुमार के रूप में हुई है. जबकि बीआरपी मिथलेश कुमार बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:पुलिस के महिला से घूस लेने का वीडियो वायरल, इलाके में बना चर्चा का विषय

इलाके के लोगों में है नाराजगीःवीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक अपने विभागीय अधिकारी से कैसे व्यवहार करते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया है. इलाके के लोग शिक्षक द्वारा ऐसी अमर्यादित भाषा बोलने पर नाराजगी जता रहे हैं. पूरे मामले में शिक्षा विभाग को भी घोर फजीहत झेलनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: घूस लेते अंचल कार्यालय के क्लर्क का वीडियो वायरल, 'फैसले की कॉपी' के बदले मांगे थे 3000 रुपए

प्रिंसिपल से है शिक्षक का विवादः बताया जाता है कि गाली गलौज और हाथापाई करने वाले शिक्षक रवीश कुमार (Teacher Ravish Kumar) का अपने ही विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा कुमारी से विवाद है. दोनों के बीच इसको लेकर विभागीय जंग भी छिड़ी है. शिक्षक रवीश कुमार द्वारा प्रधानाध्यापिका रेखा कुमारी पर परबत्ता थाना में बीते महीने एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. उक्त शिक्षक ने प्रखंड संसाधन केंद्र पहुंचकर प्रधानाध्यापिका रेखा कुमारी को हटाए जाने की मांग करते हुए खुद को प्रधानाध्यापक बनाए जाने की मांग की. जिसके बाद विवाद बढ़ने पर माहौल गरम हो गया और शिक्षक हाथापाई करने लगे.
वही

इस सिलसिले में जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णमोहन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने उक्त वायरल वीडियो नहीं देखा है. वीडियो देखने के बाद शिक्षक पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि शिक्षा का काम शिक्षा प्रदान करना है, न कि ऐसे आमर्यादित कार्य करना.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details