बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः लॉकडाउन के नियमों की उड़ी धज्जियां, एक बस में सवार हो रहे 100 लोग - violation of lock down

प्रवासी लोगों के लौटने के लिए सरकार ने स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है. इसके बावजूद सुविधा के अभाव में लोग नियमों की घज्जियां उड़ा रहे हैं.

khagaria
khagaria

By

Published : May 15, 2020, 11:37 AM IST

खगड़ियाः जिले में लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. इसका एक नजारा बाजार समिति के पास देखने को मिला. जहां एक बस में करीब 100 से भी ज्यादा लोग सवार थे. बस के अंदर और बस की छत पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली.

अपने घर लौट रहे थे लोग
बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि वे सब अन्य राज्यों से लौटकर यहां फंसे हुए थे. सरकार की तरफ से उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही थी. जिसके बाद वे लोग बस से अपने घर लौट रहे हैं. सभी यात्री सहरसा के रहने वाले हैं.

देखें रिपोर्ट

स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था
बता दें कि लॉकडाउन के दो महीने होने वाले हैं. ऐसे में दूसरे शहरों और राज्यों में फंसे लोग अपने घर जाने को बेचैन हैं. सरकार इनके लिए स्पेशल ट्रेन भी चला रही है, फिर भी लोग जैसे-तैसे घर जा रहे हैं, जिससे कोरोना के अलावा बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details