खगड़ियाः जिले में लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. इसका एक नजारा बाजार समिति के पास देखने को मिला. जहां एक बस में करीब 100 से भी ज्यादा लोग सवार थे. बस के अंदर और बस की छत पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली.
खगड़ियाः लॉकडाउन के नियमों की उड़ी धज्जियां, एक बस में सवार हो रहे 100 लोग
प्रवासी लोगों के लौटने के लिए सरकार ने स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है. इसके बावजूद सुविधा के अभाव में लोग नियमों की घज्जियां उड़ा रहे हैं.
अपने घर लौट रहे थे लोग
बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि वे सब अन्य राज्यों से लौटकर यहां फंसे हुए थे. सरकार की तरफ से उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही थी. जिसके बाद वे लोग बस से अपने घर लौट रहे हैं. सभी यात्री सहरसा के रहने वाले हैं.
स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था
बता दें कि लॉकडाउन के दो महीने होने वाले हैं. ऐसे में दूसरे शहरों और राज्यों में फंसे लोग अपने घर जाने को बेचैन हैं. सरकार इनके लिए स्पेशल ट्रेन भी चला रही है, फिर भी लोग जैसे-तैसे घर जा रहे हैं, जिससे कोरोना के अलावा बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है.