खगड़िया: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान खगड़िया के अलौली विधानसभा क्षेत्र में काफी हंगामा हुआ. पुलिस ने हंगामा कर रहे दो ग्रामीणों को हिरासत में भी लिया.
खगड़िया: अलौली विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 148 पर ग्रामीणों का हंगामा, हिरासत में 2 ग्रामीण
मतदान में देरी की वजह से अलौली विधानसभा के बूथ संख्या 148 पर ग्रामीणों ने हंगामा किया. पुलिस ने दो ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया है.
मतदान में देरी से फूटा गुस्सा
बताया जा रहा है कि मतदान में देरी की वजह से बूथ संख्या 148 पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा. इस कारण उन्होंने हंगामा किया. इसके पहले भी कई संसदीय क्षेत्रों से ईवीएम में गड़बडी की वजह से वोटिंग में देरी की खबरें सामने आयी थी.
हिरासत में दो ग्रामीण
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत बिहार की झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसके मद्देनजर पुलिस ने ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है.