खगड़िया: बेलदौर थाना इलाके के उसराहा गांव के लोगों का पक्षी प्रेम एक बार फिर देखने को मिला है. दरअसल पेड़ से गिरने के बाद जख्मी गरुड़ की न सिर्फ गांव वालों ने भीड़ से रक्षा की ब्लकि प्रारंभिक इलाज कराकर वन विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया है.
पेड़ से नीचे गिरा गरुड़
बेलदौर प्रखंड के उसराहा गांव में एक पेड़ से एक बड़ा गरुड़ किसी तरह नीचे गिर गया. जिसके बाद घायल अवस्था में ग्रामीणों ने पहले उसे भीड़ से बचाया और प्रारंभिक इलाज कराया. जिसके बाद गरुड़ होश में आ गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अविलंब वन विभाग के अधिकारियों को दी. जिसके बाद खगड़िया से वन विभाग की टीम पहुंची और अपने देखरेख में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजने की कवायद शुरू कर दी.