बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: ग्रामीणों ने बचाई गरुड़ की जान, किया वन विभाग के हवाले - ग्रामीणों ने बचाई गरुड़ की जान

उसराहा गांव में एक गरुड़ पेड़ से नीचे गिरकर घायल हो गया. ग्रामीणों ने गरुड़ का इलाज कराकर वन विभाग को सौंप दिया है.

गरुड़ की बचाई जान
गरुड़ की बचाई जान

By

Published : Jan 7, 2021, 3:10 PM IST

खगड़िया: बेलदौर थाना इलाके के उसराहा गांव के लोगों का पक्षी प्रेम एक बार फिर देखने को मिला है. दरअसल पेड़ से गिरने के बाद जख्मी गरुड़ की न सिर्फ गांव वालों ने भीड़ से रक्षा की ब्लकि प्रारंभिक इलाज कराकर वन विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया है.

पेड़ से नीचे गिरा गरुड़
बेलदौर प्रखंड के उसराहा गांव में एक पेड़ से एक बड़ा गरुड़ किसी तरह नीचे गिर गया. जिसके बाद घायल अवस्था में ग्रामीणों ने पहले उसे भीड़ से बचाया और प्रारंभिक इलाज कराया. जिसके बाद गरुड़ होश में आ गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अविलंब वन विभाग के अधिकारियों को दी. जिसके बाद खगड़िया से वन विभाग की टीम पहुंची और अपने देखरेख में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजने की कवायद शुरू कर दी.

देखें रिपोर्ट.

ग्रामीणों का किया आभार
वन विभाग के अधिकारी राजकुमार सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों का आभार प्रकट किया. इसके साथ ही विश्वास दिलाया कि बेहतर इलाज के बाद एक बार फिर ये गरुड़ आसमान में उड़ान भरेगा. इस बात को लेकर उसराहा गांव के ग्रामीणों की तारीफ हो रही है.

घायल गरुड़.

आसमान में उड़ने की कामना
एक तरफ जहां जिले में कई स्थानों पर पक्षियों का शिकार किया जाता है. वहीं कई जगहों पर सड़क किनारे पक्षियों की बोली लगती है. उसराहा गांव के लोगों ने न सिर्फ पक्षी की रक्षा की बल्कि पक्षी के स्वस्थ होकर खुले आसमान में उड़ने की कामना भी किया.

गरुड़ की बचाई जान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details