बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - खगड़िया में ग्रामीणों ने किया हंगामा

खगड़िया में गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पसराहा थाना का घेराव भी किया.

khagaria
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

By

Published : Aug 31, 2020, 6:32 PM IST

खगड़िया: आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने को लेकर पसराहा थाना क्षेत्र में एनएच 31 को ग्रामीणों ने घंटों जाम कर दिया. इसके अलावे पसराहा थाना का घेराव करते हुए लोगों ने पसराहा थाना अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी भी की.

कारतूस के साथ गिरफ्तार
बता दें रविवार को पसराहा पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सोमवार की सुबह से ही पसराहा थाना का स्थानीय लोगों ने घेराव किया. साथ ही एनएच 31 को भी जाम कर दिया. जिसके बाद जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस की टीम भेजी गई.

ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

11 लोगों पर केस दर्ज
मौके पर गोगरी डीएसपी पिके झा भी पहुंचे. लोगों की भीड़ को शांत कराने में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमितेश ने सड़क जाम और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के खिलाफ 11 लोगों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है. इस मामले में 3 महिला समेत 11 लोगों पर पसराहा पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details