बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: बूढ़ी गंडक पर पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन - बूढ़ी गंडक नदी

ग्रामीणों ने कहा कि पुल नहीं होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को नदी नाव से पार करना होता है. जिससे आए दिन जान का खतरा भी बना रहता है. इसलिए सरकार से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो.

khagaria
ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Jan 7, 2020, 12:25 PM IST

खगड़िया: जिले के खड़गी तिरासी गांव में बूढ़ी गंडक नदी पर पुल बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि उनके लिए जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाए. इस धरना में हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि नाव से नदी पार करना पड़ता है, जिससे जान का खतरा हमेशा बना रहता है.

स्लोगन लिखकर की सरकार से मांग
इस आंदोलन में कई अलग सी चीज देखने को मिली. जैसे कि सरकार के खिलाफ नारा न लगाकर सरकार के पक्ष में नारे लगे. साथ ही बैनर पर स्लोगन लिख कर पूल की मांग की गई. जिस क्षेत्र में पुल की मांग की जा रही है. वह शहर से काफी नजदीक है. फिर भी अब तक इस गांव में पुल नहीं बनवाया गया है. लोग नदी को नाव से पार करते हैं. जिससे उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, इस प्रदर्शन में जनाधिकार पार्टी के नेता भी शामिल हुए.

पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

नाव से पार करना पड़ता है नदी
जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर यादव ने कहा कि यंहा कोई राजनीतिक लाभ नहीं है. ये जनता के समस्या का आदोंलन है. जिसकी सरकार बिल्कुल अनदेखी कर रही है. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि पुल नहीं होने के वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को नदी नाव से पार करना होता है. जिससे आए दिन हमारे जान का खतरा भी बना रहता है. इसलिए सरकार से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण करवा दें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details