खगड़िया: जिले के गोगरी थाना इलाके के खटहा गांव के मिडिल स्कूल के सभी शिक्षकों को शुक्रवार को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया. जिसके बाद पूरे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
ग्रामीणों ने शिक्षकों को स्कूल में किया कैद, BDO ने संभाला मोर्चा - gogri police
खटहा प्राथमिक विद्यालय एक समुदायक भवन में संचालित होता आ रहा है. जिसको खटहा मिडिल स्कूल में शिफ्ट करने की बात कही जा रही है. वहीं, ग्रामीणों ने स्कूल को शिफ्ट नहीं करने की बात कर रहे हैं.
बताया जाता है कि खटहा प्राथमिक विद्यालय एक समुदायिक भवन में संचालित होता आ रहा है. जिसको खटहा मिडिल स्कूल में शिफ्ट करने की बात कही जा रही है. वहीं, ग्रामीण स्कूल को शिफ्ट नहीं करने की बात कर रहे हैं. शिक्षकों के नहीं मानने पर लोगों ने शिक्षकों को स्कूल में बंद कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल शिफ्ट करने से बच्चों को काफी दिक्कत होगी.
BDO ने संभाला मामला
घटना की सूचना मिलते ही गोगरी प्रखंड विकास अधिकारी अजय कुमार पहुंचे. उन्होंने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद बंधक शिक्षकों को बाहर निकाला गया. बीडीओ अजय कुमार दास ने कहा कि स्कूल को शिफ्ट करने को लेकर विवाद है. उन्होंने कहा कि स्कूल को शिफ्ट करने का आदेश डीएम ने दिया है. लेकिन, ग्रामीणों ने कानून हाथ में लेकर गलत किया है. बीडीओ ने ये भी कहा कि जो भी कानून हाथ में लेगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी.