बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: किशोर की मौत पर भड़के ग्रामीणों ने डॉक्टर से की हाथापाई, हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी - पैर फिसलने गहरे पानी में चले गए किशोर

इलाज के दौरान एक किशोर की मौत पर ग्रामीणों ने बवाल करते हुए अस्पताल के डॉक्टर को पीट दिया. वहीं, घटना से गुस्साए डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

ग्रामीणों ने किया अस्पताल में हंगामा

By

Published : Nov 1, 2019, 11:04 PM IST

खगड़िया: गुरुवार को छठ घाट बनाने के दौरान पांव फिसलने से दो किशोर गहरे पानी में चले गए. गहरे पानी से किशोरों को निकालने के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में बेलदौर पीएचसी में भर्ती कराया. इलाज के दौरान एक किशोर की मौत पर ग्रामीणों ने बवाल करते हुए अस्पताल के डॉक्टर को पीट दिया. वहीं, घटना से गुस्साए डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

पैर फिसलने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान जहां पनसलवा गांव निवासी 12 वर्षीय राजा कुमार की डूबने से मौत हो गई. वहीं, घटना में 15 वर्षीय सुबोध शर्मा बाल-बाल बच गया. बता दें कि छठ घाट का निर्माण उच्च विद्यालय पनसलवा के दक्षिण तालाब नुमा गड्ढे में करवाया जा रहा था. तभी अचानक पैर फिसलने में दोनों किशोर गहरे पानी में चले गए.

ग्रामीणों ने किया अस्पताल में हंगामा

स्वास्थ्य सेवा अनिश्चितकाल के लिए ठप
इलाज के दौरान डॉ. मुकेश कुमार के राजा कुमार को मृत घोषित करने पर ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गए. डॉक्टर के लापरवाही बरतने से बालक की मौत होने का आरोप लगाते हुए लोग हंगामा करने लगे और पीएचसी प्रभारी के साथ मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजीव कुमार लाल और एसआई कौशल मिश्र पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थिति को काबू में करते हुए हंगामा कर रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. गौरतलब है कि घटना के बाद से ही डॉक्टरों ने पीएचसी में तालाबंदी कर स्वास्थ्य सेवा अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details