बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुल निर्माण नहीं होने से आंदोलन की तैयारी में खगड़िया के ग्रामीण, जल संसाधन विभाग को दी चेतावनी - खगड़िया लेटेस्ट न्यूज

खगड़िया में गंडक नदी पर पुल निर्माण नहीं होने से लोग (Villagers Angry In Khagaria) काफी आक्रोशित हैं और आंदोलन की चेतावनी दे दी है.

आंदोलन की तैयारी में ग्रामीण
आंदोलन की तैयारी में खगड़िया के ग्रामीण

By

Published : Dec 22, 2021, 12:40 PM IST

खगड़ियाःबिहार सरकार की घोषणा के बावजूद जलकौड़ा और खगड़ी तेरासी के बीच गंडक नदी पर पुल निर्माण(Bridge Construction Over Gandak River) अब तक नहीं हुआ है. जिससे स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. अब तेताराबाद पंचायत समेत कई गांव के लोग इसके विरोध में बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं. युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र त्यागी (Nagendra Tyagi Of Yuva Shakti) ने चेतावनी दी है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में आंदोलन का शंखनाद होगा.

ये भी पढ़ेंः'स्वदेश दर्शन योजना' को केंद्र की मंजूरी का इंतजार, बिहार में पर्यटन के विकास पर लगा ब्रेक

गंडक नदी पर पुल निर्माण में हो रही देरी से तेताराबाद पंचायत (Tetarabad Panchayat) समेत खगड़िया और बेगूसराय के दस पंचायत के लोगों के बीच आक्रोश पनपने लगा है. इले लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित की, जिसका नेतृत्व युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र त्यागी ने किया.

त्यागी ने कहा कि अगर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के आश्वासन के अनुसार जनवरी तक खड़गी-तिरासी जलकौड़ा गंडक नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो बाध्य होकर इस क्षेत्र के लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस तीस जनवरी 2022 से आंदोलन का शंखनाद करेंगे.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें:पर्यटन स्थल खुलने के बाद राजगीर पहुंच रहे हैं सैलानी, बोले- स्काईवॉक ग्लास ब्रिज से दिख रहा मनमोहक दृश्य

बता दें कि खड़गी-तिरासी गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में विगत डेढ़ वर्षों से लेकर आज तक पुल निर्माण प्रारंभ नहीं होने के कारण निराश लोगों ने आज बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता समाजवादी नेता रामप्रवेश सिंह एवं संचालन चंद्रशेखर तांती ने किया.

अपने अध्यक्षीय संबोधन में रामप्रवेश सिंह ने कहा कि पहले ही गुहार लगाते और आवेदन पर आवेदन देते देते लोग थक गए थे. इसी बीच आंदोलन की शुरुआत हुई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पुल निर्माण की घोषणा की गई. तब इस क्षेत्र के लोगों के अंदर उम्मीद जगी, लेकिन पुल निर्माण में हो रही देरी से लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details