खगड़ियाःबिहार सरकार की घोषणा के बावजूद जलकौड़ा और खगड़ी तेरासी के बीच गंडक नदी पर पुल निर्माण(Bridge Construction Over Gandak River) अब तक नहीं हुआ है. जिससे स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. अब तेताराबाद पंचायत समेत कई गांव के लोग इसके विरोध में बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं. युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र त्यागी (Nagendra Tyagi Of Yuva Shakti) ने चेतावनी दी है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में आंदोलन का शंखनाद होगा.
ये भी पढ़ेंः'स्वदेश दर्शन योजना' को केंद्र की मंजूरी का इंतजार, बिहार में पर्यटन के विकास पर लगा ब्रेक
गंडक नदी पर पुल निर्माण में हो रही देरी से तेताराबाद पंचायत (Tetarabad Panchayat) समेत खगड़िया और बेगूसराय के दस पंचायत के लोगों के बीच आक्रोश पनपने लगा है. इले लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित की, जिसका नेतृत्व युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र त्यागी ने किया.
त्यागी ने कहा कि अगर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के आश्वासन के अनुसार जनवरी तक खड़गी-तिरासी जलकौड़ा गंडक नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो बाध्य होकर इस क्षेत्र के लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस तीस जनवरी 2022 से आंदोलन का शंखनाद करेंगे.