खगड़ियाःबिहार के खगड़िया में शिक्षा विभाग और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्यायवाची शब्द बन गए हैं. अब स्कूलों में छात्रों से अवैध वसूली की तस्वीर सामने आई है. बेलदौर प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय में प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से पैसे वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Illegal Recovery From Students In Khagaria) हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद डीएम ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई का आदेश जारी किया है.
बताया जाता है कि यह वीडियो बेलदौर के गांधी इंटर विद्यालय का है. जहां इंटर में प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के नाम पर परीक्षार्थियों से जबरन रुपये वसुले जा रहे हैं. यहां भ्रष्टाचार में सिर्फ कर्मचारी ही नहीं बल्कि शिक्षक भी संलिप्त हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में टीचर खुद छात्रों से पैसे मांगते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें -बंदूक लेकर पढ़ाते शिक्षक का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस