खगड़िया:बिहार के खगड़िया जिले में अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण एक वायरल वीडियो (Viral Video) है. यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वायरल वीडियो में शराब के नशे में धुत आधा दर्जन युवक डीजे की धुन पर खुलेआम पिस्तौल लहराते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO ने खोल दी पुलिस के सहयोग से चलने वाले तस्करी के सिंडिकेट की पोल, देखें वीडियो
प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो बेलदौर थाना इलाके के तेलिहार पंचायत का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि कुछ युवक शराब पी रहे हैं और आधा दर्जन से ज्यादा युवक हथियारों के साथ डीजे की धुन पर तमंचे पर डिस्को कर रहे हैं. हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा है कि नशे की हालत में अवैध पिस्टल लहराने वाले युवक कौन हैं.