बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर बच्चे की बेरहमी से पिटाई - Khagaria Latest news

खगड़िया में एक बच्चे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Khagaria Viral Video) हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा कि बच्चे मिठाई की दुकान पर मजदूरी का काम करता है. जब उसने मजदूरी के पैसे मांगे को दुकान मालिक ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पिटाई कर दी.

खगड़िया में मोबाइल चोरी के आरोप में बच्चे की पिटाई
खगड़िया में मोबाइल चोरी के आरोप में बच्चे की पिटाई

By

Published : Oct 11, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 3:54 PM IST

खगड़िया:बिहार केखगड़िया में एक बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल (Child Beat Up in Khagaria) हो रहा है. पिटाई में बच्चे के शरीर पर जख्म के कई निशान देखे जा सकते हैं. पीड़ित बच्चा मिठाई के दुकान पर काम करता है. जब उसने पैसे मजदूरी के पैसे मांगे तो दुकान मालिक से कहासुनी हो गयी. जिसके बाद दुकान मालिक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. ये घटना महेशखूंट थाना क्षेत्र की है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस छानबीन (Child beating in Khagaria) में जुटी है.

यह भी पढ़ें:VIDEO: छपरा में दो परिवार के बीच मारपीट, बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा

बच्चे के शरीर पर जख्म के निशान: पीड़िचा बच्चे के शरीर पर जगह-जगह पर जख्म के निशान है. बताया जा रहा है कि मजदूरी मांगने पर बच्चे की पिटाई की गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बच्चे को आरोपी दुकानदार ने किसी तरह बेरहमी से पीटा है. पीड़ित बच्चे की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है, जो महेशखूंट इलाके में एक मिठाई की दुकान पर दो हजार रुपये महीने पर नौकरी कर रहा था. वह चार महीने पहले से वहां काम करने आया था.

यह भी पढ़ें:बेतिया में पड़ोसियों के बीच जमकर लट्ठम-लट्ठ, मारपीट का VIDEO वायरल

मजदूरी मांगने पर दुकानदार ने पीटा: पीड़ित बच्चे ने दुकानदार से अपने मजदूरी के पैसे मांगे थे. जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. इसके बाद दुकानदार ने बच्चे पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी. बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Last Updated : Oct 11, 2022, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details