खगड़िया:राज्य में लागू लॉकडाउन के बावजूद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी सरेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मानशी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का है. यहां पेश से एक पशु चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
खगड़िया में पशु चिकित्सक की गोली मारकर हत्या - murder of veterinary doctor
खगड़िया में अपराधियों ने पशु चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![खगड़िया में पशु चिकित्सक की गोली मारकर हत्या khagaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7341383-1087-7341383-1590404032122.jpg)
क्या है मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीती रात पशु चिकित्सक रितोष कुमार अपने घर के बाहर सो रहा था. इसी दौरान गांव के रणवीर सिंह नाम के व्यक्ति ने सोए अवस्था में ही डॉक्टर पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया. पशु चिकित्सक रितोष कुमार को तीन गोलियां लगीं, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी अनुसार ये हत्या पुरानी दुश्मनी के कारण की गई है. वहीं, मामले में परिजनों की तरफ से अब तक मानशी थाना में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. हालांकि, छानबीन में जुट गई है.