बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया का बस स्टैंड हादसों को दे रहा दावत, सुविधाओं का है घोर अभाव - Khagaria bus stand building is dilapidated

बस स्टैंड पर असुविधाओं के बारे में बताते हुए बस स्टैंड के कर्माचरी ने बताया कि यहां दशकों पहले भवन बना था. जो कि अब जर्जर हो चुका है. इस पीपल के पेड़ के नीचे बैठक कर टिकट काटते हैं.

खगड़िया
खगड़िया

By

Published : Dec 9, 2019, 12:10 AM IST

खगड़िया:जिले का बस स्टैंड काफी खराब हालत में है. बस स्टैंड का भवन जर्जर हो चुका है. लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है. वहीं, इस जर्जर भवन में यहां के कुछ लोग जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं. इसके अलावा यहां किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है.

बस स्टैंड के इस जर्जर हालत पर स्थानीय बस ड्राइवर और लोगों ने बताया कि यहां से प्रतिदिन करीब 5 हजार से अधिक लोग यात्रा करते हैं. लेकिन विभाग या नगर परिषद का ध्यान इस ओर नहीं है. यहां पर पीने का पानी, शौचालय और बैठने जैसी तमाम सुविधाओं का अभाव है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जर्जर हालात में है बस स्टैंड

सुविधाओं की है काफी कमी
इस बस स्टैंड पर असुविधाओं के बारे में बताते हुए बस स्टैंड के कर्माचरी ने बताया कि यहां दशकों पहले भवन बना था. जो कि अब जर्जर हो चुका है. इस पीपल के पेड़ के नीचे बैठक कर टिकट काटते हैं. बारिश के समय में किसी तरह से उसी जर्जर भवन में गुजारते हैं. लेकिन लोगों को काफी परेशानी होती है. यहां पर सुविधाओं की भी काफी कमी है.

पेश है रिपोर्ट

4 लेन सड़क बनने के बाद होगा जिर्णोद्धार
इस मामले पर नगर परिषद के डिप्टी मेयर सुनील पटेल का कहना है कि बस स्टैंड के पास से 4 लेन सड़क गुजरने वाली है. इसी वजह से स्टैंड का काम नहीं किया जा रहा है. सड़क पहले निकल जाए फिर वहां पर डीपीआर तैयार कर चारदिवार का काम किया जाएगा. उसके बाद भवन, शेड और शौचालय जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details