खगड़िया:बिहार केखगड़िया में बच्चों का वैक्सीनेशन (Vaccination Of Children In Khagaria) शुरू हो गया है. जिले के 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को कोविड-वैक्सीन देने के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं. डीएम आलोक रंजन घोष (Khagaria DM Alok Ranjan Ghosh) ने बताया है कि दस जनवरी से जिले के फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज की भी शुरुआत कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:बच्चों को कोविड का टीका देना हुआ शुरू, जानिए खगड़िया में क्या है कुल लक्ष्य
खगड़िया जिले में 15 से 18 वर्ष के युवाओं को कोविड-वैक्सीन देने की आज से विधिवत शुरुआत जिला मुख्यालय के आर्य कन्या उच्च विद्यालय में की गई. आर्य कन्या उच्च विद्यालय के टीकाकरण केंद्र का डीएम ने उद्घाटन किया और अपने समक्ष कोविड वेक्सीन का पहला डोज एक छात्रा को दिलवाया. इस अवसर पर स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद थे.