खगड़ियाः जिले में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना मोरकाही थाना क्षेत्र का है. मोरकाही थाना पुलिस को गश्ती के दौरान युवक का शव सड़क किनारे मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
खगड़ियाः अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, गोली लगने के हैं निशान - Peacock station
खगड़िया में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मृतक की पहचान में जुट गई है.
अज्ञात युवक का शव बरामद
बताया जा रहा है कि मोरकाही थाना क्षेत्र के बछाऊता गांव के बाहर गोली मारकर एक युवक का शव फेंक दिया गया था. जिसे पुलिस ने गस्ती के दौरान बरामद किया है. मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला था. जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई. लेकिन एक ई-रिक्शा मिला है. जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि मृतक ई-रिक्शा चालक था.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार युवक को दो गोली मारी गई है. युवक को एक सर में और एक छाती में गोली लगी है. पहचान नहीं होने से घटना का कारण भी नहीं पता चल पा रहा है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर खगड़िया सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम कराने भेज दी है और घटना स्थल पर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.