बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बुजुर्ग की आंखों के सामने मरा बेटा और पोता, दोनों ने एक दूसरे को मारी थी गोली - जमीन विवाद में हत्या

पैतृक घर के एक कमरे पर कब्जे के विवाद में चाचा ने पहले भतीजा को गोली मार दी. इसके बाद घायल भतीजा ने भी चाचा को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों की मौत हो गई. घटना खगड़िया (Khagaria) के मोरकाही थाना क्षेत्र की है.

Bulo yadav
बुलो यादव

By

Published : Aug 4, 2021, 8:28 PM IST

खगड़िया:बिहार के खगड़िया(Khagaria) में जमीन विवाद में चाचा और भतीजा ने एक दूसरे को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों की मौत हो गई. दोनों के बीच घर के एक कमरे पर कब्जे को लेकर झगड़ा हुआ था. घटना मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता के पूर्वी ठाठा गांव की है. मृतकों की पहचान विपिन यादव और राजा यादव के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें-नालंदा में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या, 50 बीघा जमीन के लिए 20 सालों से चल रही अदावत

प्राप्त जानकारी के अनुसार विपिन और राजा के बीच पुस्तैनी घर के एक कमरे में रहने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था. इसी विवाद में दोनों ने एक दूसरे की हत्या कर दी. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया. दोनों के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें वीडियो

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों ने एक दूसरे को एक ही बंदूक से गोली मारी या अलग-अलग बंदूक से. बुजुर्ग बिलो यादव के सामने उनके बेटे और पोते ने एक दूसरे को मार डाला.

घटना के बार में बिलो यादव ने कहा, 'विवाद घर के एक कमरे में रहने को लेकर हुआ. मेरे बेटे विपिन ने पोते राजा को रूम खाली करने को कहा. मैंने दोनों को झगड़ा करने से रोका था, लेकिन वे नहीं माने. पहले विपिन ने राजा पर एक गोली चलाई. इसके बाद मैंने विपिन को पकड़ लिया. उसने मुझे धक्का देकर गिरा दिया. मुझे गिराने के बाद विपिन ने राजा पर दूसरी गोली चला दी. इसके बाद राजा ने भी विपिन को गोली मार दी.'

यह भी पढ़ें-Saran News: छत्तीसगढ़ की युवती रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार, नक्सली होने का संदेह

ABOUT THE AUTHOR

...view details