खगड़िया:बिहार के खगड़ियामें मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान (Accident during idol immersion in Khagaria) बड़ी घटना सामने आई है. खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के फुलतौड़ा पुल के पास मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक नदी में डूबने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा एक युवक को किसी तरह बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया. वहीं दूसरे युवक की खोजबीन नदी में की जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद खगड़िया से एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है.
ये भी पढ़ें: खगड़िया में मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव के बाद लाठीचार्ज
विसर्जन के दौरान युवक गहरे पानी में चले गए: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ युवक गहरे पानी में चले गए. इसके बाद दो युवक नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा और गहरे पानी में चले गए और बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे हैं. स्थानीय नागरिकों और कुछ तैराकों के द्वारा दोनों को बचाने का हर संभव प्रयास किया गया. जिसके बाद एक युवक को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया. स्थानीय लोग दूसरे युवक की बरामदगी को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं.
SDRF की टीम रवाना: युवक के डूबने की खबर से अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद खगड़िया से एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है. दोनों युवकों को डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन नदी की तेज धारा में दोनों बह गए. घाट पर प्रशासन के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं थी. ऐसे में अब तक एक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है.
लोगों ने परिजनों को दी घटना की जानकारी:फुलतौड़ा पुल के पास मूर्ति विसर्जन की घटना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी. लापता युवक के परिजनों के रो रोकर बुरा हाल है. घटना स्थल पर पहुंची युवक मां बेटे के डूबने की खबर सुनकर बेहोश हो गई.