बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया के बाप-बेटे की असम में मौत, ईंट भट्ठे पर हादसे में गई जान, CM नीतीश ने मुआवजे का किया ऐलान - Khagaria father and son died in Assam

असम के सिलचर के एक ईंट भट्ठे पर विस्फोट के दौरान खगड़िया के पिता-पुत्र की मौत (Khagaria father and son died in Assam) हो गई. इस हादसे में खगड़िया के तीन अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

खगड़िया के बाप-बेटे की असम में मौत
खगड़िया के बाप-बेटे की असम में मौत

By

Published : Dec 3, 2022, 9:40 PM IST

खगड़िया:बिहार के खगड़िया से मजदूरी करने असम गए पिता-पुत्र की ईंट भट्ठा पर काम करने के दौरान एक हादसे में मौत (Two workers of Khagaria died in Assam) हो गई है. दोनों की मौत के बाद उनके पैतृक गांव में मातम का माहौल है. जानकारी के अनुसार दोनों बाप-बेटे जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछोता गांव के रहने वाले थे. इस हादसे में खगड़िया के चार और मजदूर घायल हो गए हैं. सभी का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः खगड़िया हादसा: अब तक निकाले गए 6 शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने जताया शोक

खगड़िया के बाप-बेटे की असम में मौत

खगड़िया के तीन और मजदूर हुए हैं जख्मीः बछौत गांव के लोगों ने बताया कि इस हादसे में खगड़िया के कुछ अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछोता गांव के मजदूर पिता-पुत्र की मौत के अलावा चार अन्य खगड़िया के मजदूर जख्मी हैं. घटना में असम के दर्जनों मजदूर गम्भीर रूप से जख्मी हुए हैं. जख्मी लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं असम के स्थानीय तीन मजदूर की मौत की भी सूचना है.

सिलचर स्थित एक ईंट भट्ठे में आग फूंकने के दौरान हुआ विस्फोटः मिली जानकारी के अनुसार असम राज्य के सिलचर जिला के मधुवा कालीबारी कलेन में ईंट भट्ठा पर शुक्रवार की शाम मजदूर आग फूंकने का काम कर रहे थे. इसी दौरान ईंट भट्ठा विस्फोट हो गया. भट्टा का गुम्बद गिरने से खगड़िया के आधे दर्जन मजदूर दब गया. इसमें जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी स्व. शनिचर पासवान का 60 वर्षीय पुत्र मदनी पासवान और मदनी पासवान का 27 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार की मौके पर मौत हो गई.

परिजनों ने शव लाने के लिए डीएम से किया संपर्कः घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. शव खगड़िया लाने के लिए परिजनों ने डीएम से गुहार लगाई है. डीएम स्थानीय लोगों से संपर्क साधने की कोशिश में जुटे हैं. मिली जानकारी के अनुसार असम राज्य के सिलचर जिला के मधुवा कालीबारी कलेन में खगड़िया के एक दर्जन से अधिक मजदूर ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते थे.

बछौत गांव में मचा है कोहरामःहादसे में खगड़िया के ही नंदलाल पासवान का 24 वर्षिय पुत्र सुनील कुमार, उपेंद्र पासवान का पुत्र बिरजू कुमार, बरियाही के ब्रजेश और गोरख पासवान जख्मी हो गए हैं. विस्फोट में आग से झुलसने के कारण सभी जख्मी हुए हैं. सभी का उपचार किया जा रहा है. घटना के बाद बछौता गांव में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि गांव के एक दर्जन से अधिक लोग असम में ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते हैं.

सीएम नीतीश ने 2-2 लाख मुआवजा देने की घोषणा की :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने असम के कछार जिला में चिमनी ब्लास्ट में बिहार के दो मजदूरों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये अनुदान देने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details