बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: बिजली गिरने से 5 बच्चे झुलसे, दो महिला की मौत - child died due to thunderstorm in khagaria

खगड़िया में बिजली गिरने से दो महिला की मौत हो गई. वहीं इस घटना में 5 बच्चे बुरी तरह झुलस गए. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

khagaria
खगड़िया में वज्रपात गिरने से 2 की मौत

By

Published : Jun 25, 2020, 8:32 PM IST

खगड़िया: जिले में वज्रपात गिरने से 5 बच्चे बुरी तरह झुलस गए. वहीं दो महिला की बिजली की चपेट में आने से मौत भी हो गई. इसके अलावे 13 बकरियों की भी मौत हुई है. गुरुवार को जिले के चौथम प्रखंड के कैथी गांव के पांच बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इसके अलावे चौथम और अलौली प्रखंड की एक-एक महिला की मृत्य हो गई.

खगड़िया में वज्रपात से 2 की मौत

डीएम ने की पुष्टि
डीएम आलोक रंजन घोष ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ये कुदरत का कहर है. इन सब घटनाओं से बचा जा सकता है. खराब मौसम होने पर किसी छत के नीचे आ जाये या खाली पैर जमीन पर बैठ जाएं.

पीड़ित को दिया गया मुआवजा

पीड़ित को दिया जाएगा मुआवजा
डीएम ने कहा कि खगड़िया में वज्रपात की वजह से जिनकी मौत हुई है और जो घायल हुए हैं, उनको विधिवत रूप से मुआवजा दिया जाएगा. बता दें वज्रपात की वजह से 13 बकरियों की भी मौत हुई है. उनका पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. उनमें जो दुधारू बकरियां होंगी, उसका मुआवजा भी जिला प्रसाशन की ओर से दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details