ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: बस-बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत - मौत

मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई. इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

khagadia
khagadia
author img

By

Published : May 5, 2020, 6:59 PM IST

खगड़िया: जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को रौंद दिया. इससे मौके पर ही दोनों व्यक्ति की मौत हो गई. टक्कर इतना जोरदार था की बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं बस भी गढ्ढे में पलट गई.

जानकारी के अनुसार दोनों मृतक, विकास कुमार और कृष्ण कुमार मोरकाही थाना क्षेत्र के मारड़ गांव के निवासी है. इस सड़क दुर्घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मानसी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. शवों के पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

बस चालक ने खोया नियंत्रण
घटना के संबंध में स्थानीय निवासी ने बताया कि बेलदौड़ से प्रवासी मजदूरों को छोड़कर बस खगड़िया आ रही थी. अचानक बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही दोनों बाइक सवार की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details