खगड़िया: जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के महिनाथनगर पंचायत के मोरबल्ला मुसहरी में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीबारी का मामला सामने आया है. इस गोलीबारी में एक पक्ष के दो सगे भाईयों को गोली लग गई. गोली लगने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के दोनों हाथ टूटने की सूचना मिली है.
खगड़िया: जमीन विवाद में फायरिंग, गोली लगने से दो युवक घायल - land dispute
बेलदौर थाना क्षेत्र के महिनाथनगर गांव में लगभग 6 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में साल भर से विवाद चल रहा है. मंगलवार को इसी विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीबारी का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार बेलदौर थाना क्षेत्र के महिनाथनगर गांव में लगभग 6 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में साल भर से विवाद चल रहा है. बता दें कि, इसी जमीन को लेकर करीब छह महीने पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. इसमें एक पक्ष की नौ महिलाएं घायल हो गई थी. थानाध्यक्ष ने उक्त जमीन पर भूमि विवाद दायर किया था. जिसके बाद जमीन पर 144 का मामला दर्ज हुआ था.
पुलिस पर मोटी रकम लेने का आरोप
वहीं पीड़ित का कहना है स्थानीय थानाध्यक्ष द्वारा इस मामले पर उसका फर्द बयान लिया गया. जिस कारण मामला दर्ज नहीं हो सका. पीड़ित पक्ष ने थानाध्यक्ष पर मोटी रकम लेकर दूसरे पक्ष का मामला पहले दर्ज करने का आरोप लगाया है. फिलहाल दोनों घायल युवकों का इलाज बेगूसराय के अस्पताल में चल रहा है.