खगड़ियाःबीते दिनों बिहार के खगड़िया में शराब पीते जिन दो पंचायत समिति सदस्यों का वीडियो वायरल हुआ था, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर (Two Panchayat Samiti Members Arrested) लिया है. चौथम प्रखंड प्रमुख चुनाव में मतदान करने पहुंचने के बाद दोनों जनप्रतिनिधियों को पकड़ा गया है.
इसे भी पढ़ें-देख लीजिए सरकार.. जनप्रतिनिधि ही उड़ा रहे शराबबंदी कानून की धज्जियां.. पंचायत समिति सदस्य का वीडियो वायरल
बता दें कि खगड़िया अनुमंडल कार्यालय में चौथम प्रखंड के प्रमुख पद के चुनाव के लिए मतदान चल रहा था. यह तो तय था कि प्रमुख के चुनाव में ये दोनों प्रतिनिधि जरूर हिस्सा लेंगे. चित्रगुप्त नगर थाना की पुलिस पहले से ही अलर्ट थी. फिर जैसे ही पिपरा पंचायत के नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य गोविंद कुमार और नीरपुर पंचायत के नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य मुरारी सिंह अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
जाम छलकाने वाले प्रतिनिधि गिरफ्तार इस बावत चित्रगुप्त नगर थाना के एसएचओ संजीव कुमार ने बताया कि बीते दिनों शराब पीने के वीडियो वायरल मामले में चौथम थाना में एक मामला दर्ज हुआ था. इसी के संदर्भ में दोनों पंचायत समिति सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है. अब आगे की प्रक्रिया की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बक्सर में बढ़ते क्राइम पर कांग्रेस विधायक बोले- 'थानेदार नहीं दलाल चलाते हैं थाना'
बता दें कि यह मामला बीते 26 दिसंबर का है, जब दोनों प्रतिनिधियों का जाम छलकाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पिपरा पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य गोविंद कुमार और नीरपुर पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य मुरारी सिंह साथ में शराब पार्टी कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास कर रही थी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP