खगड़ियाः पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गंगा के रुपौली घाट पर छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 25 बोतल विदेशी शराब, एक नाव और दो बाइक भी बरामद किया है.
खगड़ियाः नाव से कर रहे थे शराब की तस्करी, पुलिस ने छापेमारी कर 2 को किया गिरफ्तार - थानाध्यक्ष दीपक कुमार
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक नदी के रास्ते दियारा इलाके से शराब की खेप लेकर परबत्ता आ रहा था, जहां इसे खपाने की योजना थी. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी.
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रुपौली घाट पर शराब की खेप लाई जा रही है. जिसे पास के गांवों में खपाने की योजना है. जिसके बाद परबत्ता थाना की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक टीम बनाई और कार्रवाई करते हुए शराब सहित तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
'गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई'
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक नदी के रास्ते दियारा इलाके से शराब की खेप लेकर परबत्ता आ रहा था, जहां इसे खपाने की योजना थी. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया है कि वो शराब के धंधे में लिप्त हैं. इनके पास से 25 बोतल विदेशी शराब, एक नाव और दो बाइक भी बरामद किया गया है.