खगड़िया: जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला मानसी थाना क्षेत्र के राजाजान गांव का है. जहां आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. वहीं, इस घटना के दौरान दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खगड़िया: दो पक्षों में जमकर गोलीबारी, 2 घायल - Firing in mutual dispute
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस का कहना है कि मामूली विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
आपसी विवाद में गोलीबारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना का कारण आपसी विवाद है. उन्होंने कहा कि दो पक्ष आपस में लड़ रहे थे. इसी बीच एक पक्ष ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद कुछ ग्रामीण बीच-बचाव करने गये, तभी तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस का कहना है कि मामूली विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. गांव के सरपंच ने की मानें तो दो पक्षों के विवाद को सुलझाने के चक्कर में ग्रामीणों को गोली ली. उन्होंने कहा कि फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.