खगड़ियाः जिले के पौरा थाना क्षेत्र के मैरा धार में नहाने के दौरान 2 बच्चियों की डूबने से मौत (Many Children Drown in Khagaria ) हो गयी. दोनों बच्चियां पैरा गांव के अलग-अलग परिवार की हैं. डूबने की जानकारी मिलने के बाद धार के पास मौजूद ग्रामीणों ने बच्चियां को बाहर निकाला, लेकिन इससे पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- होली के बाद नहाने गए 3 युवक नहर में डूबे, 2 की मौत.. तीसरे की तलाश जारी
पंचायत समिति सदस्य की पोती की भी हुई मौतःहादसे की शिकार एक बच्ची पंचायत समिति सदस्य चंदर सदा की पोती थी और दूसरी बच्ची दसरथ सदा की बेटी बतायी जा रही है. घटना की जानकारी के बाद पौरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है. बच्चियों की मौत पर पुलिस की ओर से यूडी केस दर्ज किया गया है.