बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सर्पदंश से परबत्ता और मानसी थाना क्षेत्र में एक-एक की मौत - khagaria NEWS

खगड़िया के परबत्ता और मानसी थाना क्षेत्र में सांप कांटने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया.

सर्पदंश
सर्पदंश

By

Published : Sep 2, 2021, 10:36 PM IST

खगड़िया: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सर्पदंश से दो लोगों की मौत (Two Died due to Snake Bite) हो गई‌. जिसमें परबत्ता के कबेला पंचायत में सोते समय 65 वर्षीय महिला को सर्प नें डंस लिया. परिजनों ने काफी देर तक झाड़-फूक करवायी. इस दौरान हालत बिगड़ने लगी. नाजुक हालत को देखते हुए परिजन उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल (Hospital for Treatment) ले गये. जहां उनकी मौत हो गयी.

वहीं, मानसी के खिरनिया बांध पर चारा देने के दौरान एक युवक को सांप ने काट लिया. आनन-फानन में परिजन इलाज के सदर अस्पताल खगड़िया ले जा रहे थे. तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें-24 घंटे में 60 लोगों को सांप ने काटा, बाढ़ और जलजमाव के बाद सर्पदंश के मामलों में तेजी

परबत्ता थाना क्षेत्र के कबेला पंचायत के वार्ड नंबर-10 के रहने वाले रामानंद कुंवर की 65 वर्षीय पत्नी शैल देवी घर में सोई हुई थी. जहां उन्हें सांप ने डंस लिया. इसकी जानकारी परिजनों को होने पर उन्होंने गांव में झाड़-फूंक करवाया. लेकिन उनकी स्थिति बिगड़ते देख परिजन उन्हें इलाज के लिए मड़ैया में एक निजी अस्पताल में ले गये. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

वहीं, मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी पंकज यादव खिरनिया बांध पर पशुओं को चारा दे रहे थे. तभी उन्हें सांप ने डंस लिया. इसकी जानकारी होने पर परिजन फौरन उन्हें लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया निकल लिये. लेकिन रास्ते में ले जाते समय ही उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वासः सर्पदंश से मौत के घंटों बाद तक चलता रहा जिंदा करने का खेल

एक दिन में दो लोगों को सांप कांटने से हुई मौत से लोग दहशत में हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चारों ओर बाढ़ का पानी भर जाने से जहरीले जीव जन्तु खुद को पानी से बचाने के लिए घरों में आ रहे हैं. इसलिए प्रतिदिन घरों के आसपास जहरीले सांप और बिच्छू समेत अन्य जीव जन्तु दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details