खगड़िया:गंगौर थाना के लाभ गांव के पास ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर खगड़िया गंगौर सड़क मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा किया.
खगड़िया: ट्रक और बाइक की टक्कर में दो की मौत, मुआजवे की मांग पर परिजनों का हंगामा - खगड़िया में सड़क दुर्घटना
खगड़िया में ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने सड़क जाम कर कई घंटों तक हंगामा किया.
ट्रक और बाइक की टक्कर
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद खगड़िया पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम को समाप्त किया.
परिजनों को सौंपा गया शव
उसके बाद पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है.