बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार, दो देसी पिस्टल भी बरामद - criminals arrested with arms

खगड़िया में दो अपराधी गिरफ्तार (two criminals arrested in Khagaria) किए गए हैं. इनके पास से हथियार भी मिला है. दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया. पढ़ें पूरी खबर..

खगड़िया में दो अपराधी गिरफ्तार
खगड़िया में दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Apr 14, 2022, 9:29 PM IST

खगड़िया:बिहार में अपराध (Crime in Bihar) रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में खगड़िया पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दो देसी पिस्टल (criminals arrested with arms) बरामद हुए हैं. ये दोनों की किसी वारदात की योजना बना रहे थे. लेकिन इससे पहले कि घटना को अंजाम दे पाते, पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दोनों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:सारण में 187 कार्टन विदेशी शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान पकड़े गए: जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना (Muffasil Police Station) की पुलिस छापा मारने भदास गांव गयी हुई थी. इस दौरान कुछ लोग साथ में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. पुलिस की जीप देखते ही सभी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करके दो लोगों को पकड़ा. इनमें से एक के पास से दो देसी पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस मिला. गिरफ्तार आरोपी की पहचान श्याम कुमार (32) पिता रामबदन सदा के रूप में हुई है.

जेल भेजे गए आरोपी: मुफ्फसिल थानाध्यक्ष जेपी यादव (SHO JP Yadav) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से अवैध हथियार जब्त किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है. जल्दी ही इनके दूसरे साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:पटना में भूसे की आड़ में शराब की तस्करी, ट्रक से 50 लाख की शराब बरामद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details