खगड़िया:बिहार में शुक्रवार को कई इलाकों में मौसम में बदलाव (Bihar Weather Updates) देखने को मिला. तेज आंधी-तूफान और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद जिले का मौसम सुहावना तो हुआ, लेकिन आंधी-तूफान से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. खगड़िया जिले के कई इलाकों में भारी संख्या में पेड़ गिर गए. इसकी वजह से दो मासूम बच्चों की मौत (Two Children Died After Falling Tree In Khagaria) भी हो गई. इसके अलावा बिजली के तार और केबल वायर को भारी क्षति पहुंची है.
यह भी पढ़ें -सीतामढ़ी में बीती रात आंधी-तूफान ने जमकर मचाई तबाही, मौसम विभाग ने फिर से जारी किया अलर्ट
पेड़ गिरने से दो मासूम की मौत: खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के बलैठा गांव में देर रात आई आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाया है. तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई, जिस कारण भारी संख्या में पेड़ गिर गए. जिले के बलैठा गांव में स्थित एक फूस की झोपड़ी पर एक विशाल पेड़ गिर गया. जिसके कारण घर में सो रही छह माह की एक बच्ची समेत 11 साल की लूसी और नौ साल की शिवानी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान लूसी और शिवानी की मौत हो गई.