खगड़िया: जिले में सड़क दुर्घटना में दो सहोदर भाइयों की मौत हो गई है. घटना उसराहा डुमरी सड़क सह जमींदारी बांध के पनसलवा मोड़ के पास की है. मृतक की पहचान पनसलवा गांव निवासी 19 वर्षीय भानु कुमार और 17 वर्षीय सुमन कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक की हालत नाजुक, गंभीर हालत में रेफर
जानकारी के मुताबिक दोनों भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर कौआकोल बहियार जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों भाइयों को बुरी तरह कुचल दिया. जिस कारण दोनों की मौके पर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:गोपालगंज: ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत, वाहन चालक गिरफ्तार
परिजनों में मातमी सन्नाटा
दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. दोनों भाइयों की मौत से ग्रामीणों और परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मौके पर थानाध्यक्ष शिवकुमार अपने दल-बल के साथ पहुंच चुके हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं. जाम की वजह से यात्री भी परेशान दिखे. स्थानीय थाना पुलिस ने घंटों बाद जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.