खगड़िया:बिहार के खगड़िया में दो जिंदा बम बरामद (Bombs recovered in Khagaria) किए गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है. दरअसल, 24 फरवरी को गुरुवार के दिन बखरी बस स्टैंड के पास बम ब्लास्ट की घटना के बाद एक बार फिर जिंदा बम बरामद हुए हैं. जहां ब्लास्ट हुआ था उसके बगल में जलकुंभी में दो जिंदा बम बच्चों ने देखे थे. जिसके बाद पुलिस ने वहां सर्च ऑपरेशन (Police Search Operation) शुरू किया और बम बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें-Bomb Blast In Bihar : खगड़िया में बस स्टैंड के पास बम धमाका, 7 लोग घायल
स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को यह सूचना दी गई कि गुरुवार को बखरी बस स्टैंड के पास बम धमाका (Bomb Blast Near Bakhri Bus Stand) हुआ था. 24 फरवरी को जो ब्लास्ट हुआ था उसमें 14 लोग जख्मी हुए थे. टाउन थाना में तीन लोग सतीश सदा, चंदन सदा और गोविंद सदा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. मामले में एटीएस, बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की जांच जारी है.
बता दें कि बिहार के खगड़िया में गुरुवार को कूड़ा चुनने के दौरान बम धमाका (Bomb Blast in Khagaria) हुआ था, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए . खगड़िया के नगर थाना के बखरी बस स्टैंड के पास झोपड़ी में रह रहे कूड़ा चुनने वाले के घर में बम फट गया था, इसमें आधे दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जिनमें दो की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP