बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: गंदगी और सुअर के आतंक से शहरवासी परेशान

नगर उप सभापति सुनील पटेल ने कहा कि बहुत जल्द सुअर के आतंक से शहरवासियों को निजात मिलेगी. सुअर पकड़ने के लिए टेंडर निकाला जा रहा है. लेकिन कोई व्यक्ति रुचि नहीं दिखा रहा है, टेंडर प्रक्रिया में है.

सुअर से शहरवासी परेशान
सुअर से शहरवासी परेशान

By

Published : Feb 1, 2020, 11:59 PM IST

खगड़िया: जिले में शहरवासी हर तरफ कचरा और सुअर के आतंक से खासे परेशान हैं. शहर के बीचों-बीच गौशाला रोड वार्ड नंबर-13 के स्थानीय और राजेंद्र नगर के लोगों ने ईटीवी भारत से अपनी परेशानी साझा की.

'यहां कभी नहीं दिखते सफाईकर्मी'
लोगों का कहना है कि यहां आसपास के मोहल्ले के लोग डंपिंग यार्ड बना दिए हैं. जिससे पूरे मोहल्ले में कचरे का गंध फैला रहता है. यहां इतना कचरा फेंका जाता है कि आवारा पशु भी मंडराते दिख जाएंगे. यहां के सुअर भी इन लोगों को खासा परेशान करते हैं. आए दिन स्कूल आते-जाते बच्चों पर सुअर हमला करते हैं. लोगों का कहना है कि यहां रहना मुश्किल हो गया है. लेकिन नगर परिषद की तरफ से एक भी सफाईकर्मी कभी भी यहां नहीं दिखता है. न कभी कचरा उठाने वाली गाड़ी आती है. न ही कोई कूड़ेदान लगाया गया है. लगातार हर तरफ से कचरा यहां गिराया जाता है.

सुअर से शहरवासी परेशान

शहर में नहीं है कोई भी डंपिंग यार्ड
शहर में कही भी कचरा फेंकने के लिए डंपिंग यार्ड नहीं है. जिस वजह से इधर-उधर कचरा शहर में पड़ा रहता है और सुअर उस कचड़े को चारों तरफ फैला देते हैं. नगर परिषद की तरफ से सिर्फ बैठक और नियम बनाकर कागज पर काम किया जाता है. एक सफाई कर्मी ने नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया कि हमें नगर परिषद की तरफ से कभी कोई आदेश नहीं मिलता है. बल्कि वार्ड पार्षद बोलते हैं कि मोहल्ला से उठाकर बाहर कहीं भी कचरा फेंक दो.

देखें पूरी रिपोर्ट

वहीं, नगर उप सभापति सुनील पटेल ने कहा कि बहुत जल्द सुअर के आतंक से शहरवासियों को निजात मिलेगी. सुअर पकड़ने के लिए टेंडर निकाला जा रहा है. लेकिन कोई व्यक्ति रुचि नहीं दिखा रहा है, टेंडर प्रक्रिया में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details