खगड़िया: शुक्रवार को प्रवासियों का जत्था लेकर अलग-अलग राज्यों से तीन ट्रेन खगड़िया पहुंची. करीब दो हजार प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हुई है. इस दौरान स्टेशन पर उनका तालियों से स्वागत किया गया. साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग कर आगे की कार्रवाई की गई.
अलग-अलग राज्यों से खगड़िया पहुंची तीन ट्रेनें, करीब 2 हजार प्रवासियों की हुई घर वापसी - बिहार में कोरोना
तीन अलग-अलग राज्यों से प्रवासी खगड़िया पहुंचे हैं. प्रवासियों के आने को लेकर जिला प्रशासन और रेलवे ने पूरी तैयारी कर उन्हें गृह जिला भेज दिया.
यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें खाना-पानी देकर उन्हें बस से गृह जिला रवाना कर दिया गया. प्रवासियों का कहना था कि लॉकडाउन में सारा काम बंद हो गया. खाना तक नसीब नहीं होने के कारण घर आने का फैसला लिया. उन्होंने आगे कहा कि ट्रेन का किराया तक नहीं लिया गया है.
DDC ने दी जानकारी
वहीं, डीडीसी रामनिरंजन सिंह ने बताया कि सभी यात्रियों के लिए खगडिया जिला प्रशासन की तरफ से खाना और पानी का उत्तम प्रबन्ध किया गया. उन्होंने ये भी कहा कि सभी यात्रियों की पहले स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद बस के उनके गृह जिला भेजा गया.