खगड़िया:जिले के चौथम थाना पुलिस और एसटीएफ ने सयुंक्त कार्रवाई में 4 पिस्टल और 40 गोलियों के साथ 3 तस्कर को गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम ने खगड़िया चौथम थाना पुलिस टीम के साथ खगड़िया के छोटी तेलौछ गांव के पास NH-107 से तीन हथियार तस्करों को दबोचा, जिनके पास से 4 देशी पिस्टल, 40 कारतूस और एक XUV गाड़ी बरामद की गई.
खगड़िया: हथियार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 4 पिस्टल और 40 गोली बरामद - सहरसा जिले के रहने वाले हैं तस्कर
खगड़िया जिले के चौथम थाना पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 4 पिस्टल और 40 गोलियों बरामद की गई है.
हथियार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार.
सहरसा जिले के रहने वाले हैं तस्कर
सभी हथियार तस्कर बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं. हथियार की डिलेवरी खगड़िया जिले में होने वाली थी, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और खगड़िया पुलिस ने इनलोगों को गिरफ्तार लर लिया. मामले की जानकारी एसपी मीनू कुमारी ने फोन के माध्यम से देते हुए बताईं की तस्करों से अभी पूछताछ जारी है उम्मीद है कि इन तीनों पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज होंगे उसको खंगाला जा रहा है.