खगड़िया: बिहार के खगड़िया में गडंक नदी में स्नान के दौरान तीन बच्चों डूब गये (Three Children Drowned in Gadak River). बच्चों को डूबने की सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, काफी खोजबीन के बाद जब उनका पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद एक शव को बरामद कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है. घटना गंगौर थाना इलाके (Gangaur Police Station Area) की है.
ये भी पढ़ें- नदी में नहाने के दौरान तीन लड़के डूबे, 2 की लाश बरामद
जानकारी के अनुसार, खगड़िया के गंगौर थाना क्षेत्र के तिरासी घाट की है. जहां पर गंडक नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलने से तीन बच्चे गहरे पानी में चले गये और नदी में डूब गए. जिसमें तीनों भाई बहन बताये जा रहे हैं. बच्चों को डूबने के बाद चीख पुकार मच गई. चीख पुकार की आवाज सुनकर भारी संख्या में लोग नदी के घाट पर पहुंच गये. सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया और एसडीआरएफ बच्चों की तलाश कर रही है. घटना के बाद से इलाके में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एसडीआरएफ ने जिस बच्चे का शव बरामद किया है उसका नाम रौशन कुमार है. जबकि अन्य दो लापता बच्चों की तलाश अब भी जारी है. जिनका नाम माधूरी कुमारीऔर रौशनी कुमारी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बेटे को डूबता देख पिता ने गंगा में लगा दी छलांग, गहरे पानी में जाने से दोनों की हो गई मौत