खगड़िया: बिहार के खगड़िया में गैस सिलेंडर रिसाव से आग लग गई (Gas Cylinder Leak Caught Fire in Khagaria). जिले के तेहाय गांव में गैस सिलेंडर में हुए रिसाव के कारण भीषण आग लग गई. जिस वजह से, एक के बाद एक तीन घर धू-धू कर जलने लगे. जब तक, स्थानीय लोग कुछ कर पाते, तीनों घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. घर के सभी सामान जलकर खाक हो गए. घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: बगहा में धू-धू कर धधक उठे 25 घर, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से बेकाबू हुई आग, देखें तबाही का मंजर
मिली जानकारी के अुनसार, परबत्ता प्रखंड के कोलवारा पंचायत के तेहाय गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से अचानक रिसाव के बाद भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि एक ही परिसर में अचानक आग लगने की घटना के बाद, एक-एक कर तीन घर जलकर खाक हो गए. घरवालों ने भागकर किसी तरह से जान बचाई.
वहीं, हो हल्ला मचाने पर आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. कुछ देर बाद सूचना पाकर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया. तब तक तीनों परिवारों के घर में रखा सभी फर्नीचर, कपड़े, बर्तन एवं बड़ी मात्रा में खाद्यान्न जलकर नष्ट हो गया. गैस सिलेंडर से लगी आग से रंजीत मिस्त्री, रणवीर मिस्त्री, एवं भीम मिस्त्री के लाखों रुपए मूल्य के संपत्ति नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.