खगड़िया:जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लूट की घटना में शामिल 3 अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कट्टा और 8 कारतूस के साथ 34 हजार नगद रुपये और 3 बाइक बरामद किया है.
बता दें कि यह मामला मानसी थाना इलाके का है. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह 10 बजे मानसी थाना क्षेत्र में 8 नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से 3 लाख 76 हजार की लूट की थी. जिसके बाद से पुलिस ने जिला बार्डर को सील करते हुए पूरे दिन लगातार छापेमारी करती रही. इसी छापेमारी के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बदला घाट स्टेशन के पास कुछ अपराधी बैठे है और ट्रेन पकड़ कर भागने की फिराक में है.