खगड़ियाः जिले के लिए मंगलवार को राहत भरा दिन रहा. जहां एक तरफ अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया. वहीं, दूसरी तरफ तीन कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिससे डॉक्टर और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. तीनों मरीजों को छुट्टी देते हुए घर भेज दिया गया.
खगड़ियाः कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 3 मरीजों को दी गई छुट्टी - होम क्वॉरेंटाईन
सीएस ने बताया कि सभी मरीजों को सेनेटाइजेशन के लिए सरकार की तरफ से एक-एक किट दिया गया है. फिलहाल तीनों होम क्वॉरेंटाईन में रहेंगे. बता दें कि मरीजों को 11वें दिन नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी दी गई है.
जानकारी के मुताबिक तीनों मरीज कोरोना पॉजिटिव थे. इलाज के दौरान मेडिकल टीम ने इनके सैम्पल की जांच की. लगातार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद तीनों मरीजों को सम्मान के साथ जिला प्रसाशन की टीम ने विदा किया. तीनों मरीज जिले के अलग-अलग प्रखंड के रहने वाले हैं. इसमें 2 बेलदौर प्रखंड के, जबकि एक अलौली प्रखंड के निवासी हैं. मरीजों के विदाई के लिए ई-रिक्शा को फूल-माला से पूरी तरह सजाया गया.
11वें दिन मिली छुट्टी
सिविल सर्जन अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज तीनों मरीजों को स्वस्थ होने पर विदा किया गया. इस मौके पर जिले के तमाम वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं, सीएस ने बताया कि सभी मरीजों को सेनेटाइजेशन के लिए सरकार की तरफ से एक-एक किट दिया गया है. फिलहाल तीनों होम क्वॉरेंटाईन में रहेंगे. बता दें कि मरीजों को 11वें दिन नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी दी गई है.