बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश के MLA को जान से मारने की धमकी, फेसबुक पर लिखा- 'विधायक जी को कल गोली मार दी जाएगी' - खगड़िया न्यूज

खगड़िया के परबत्ता के विधायक डॉ. संजीव कुमार को अपराधियों ने फेसबुक पर कमेंट कर जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद विधायक डर के साये में जी रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

विधायक डॉ. संजीव कुमार
विधायक डॉ. संजीव कुमार

By

Published : Jul 17, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 10:58 PM IST

खगड़ियाःपरबत्ता से विधायक डॉ संजीव कुमार (MLA DR. Sanjeev Kumar) को अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. विधायक ने खुद धमकी मिलने की बात कही है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष गौतम पोद्दार के फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) पर शनिवार सुबह नितेश (Nitesh) नाम के युवक ने कमेंट बॉक्स में विधायक को कल गोली मार दी जाने की बात लिखी है.

इसे भी पढ़ें-बिहार में कई DSP पर लगे गंभीर आरोप, ADG बोले- जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

इस संबंध में प्रखंड उपाध्यक्ष गौतम कुमार ने परबत्ता थाना में आवेदन दर्ज कराया है. जान से मारने की धमकी मिलने के बाद खुद विधायक ने भी खगड़िया के एसपी और बिहार डीजीपी को इसकी सूचना दे दी है. विधायक ने बताया कि इससे पहले भी उनपर एक बार जानलेवा हमला हो चुका है.

इसे भी पढे़ं-Gopalganj News: जिला पार्षद को जान से मारने की धमकी, CM-DGP से सुरक्षा की गुहार

परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि इससे पहले चुनाव के दौरान उनपर हमला हुआ था. उस दौरान भी उन्होंने थाने को इसकी सूचना दी थी. लेकिन आज तक इसका सुराग नहीं मिल पाया है. फिर से धमकी मिलने के बाद विधायक डर गए हैं, और उन्होंने प्रशासन से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर उनपर कार्रवाई करने की मां की है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details