बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में सक्रिय हुआ झपट्टा मार गिरोह, महिला से छीने 30 हजार रुपये - महिला से छिनतई

खगड़िया में झपट्टा मार गिरोह ने महिला से 30 हजार रुपये छीन लिये. गोगरी पंचायत की रेखा देवी एसबीआई शाखा जमालपुर से पैसे निकाल कर आ रही थी. तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

money snatched in khagaria
money snatched in khagaria

By

Published : Dec 19, 2020, 1:40 PM IST

खगड़िया: जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में झपट्टा मार गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. ताजा मामले में बैंक से 30 हजार रुपये लेकर निकली एक महिला से बदमाशों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.

पैसों से भरा बैग छीना
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोगरी पंचायत की रेखा देवी एसबीआई शाखा जमालपुर से 30 हजार रुपये की निकासी कर घर के लिए निकली थी. रजिस्ट्री चौक के पास निषाद पेट्रोल पंप के सामने झपट्टा मार गिरोह के बाइक सवार बदमाशों ने रेखा देवी के हाथ से रुपयों से भरा थैला छीन लिया और वहां से फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद से पीड़ित महिला का रो-रो कर बुरा हाल है. तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ित महिला ने स्थानीय गोगरी थाना को घटना की सूचना दी है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details