खगड़िया: इन दिनों दो लोगों के सेवा भाव की खबरें सुर्खियां बन रही हैं. खगड़िया स्टेशन पर प्रिंस विजेता और सुशील खंडेलवाल नाम के ये दो शख्स हर शाम 'साई की रसोई' नाम से खाने का स्टॉल लगाते हैं. इस स्टॉल पर वे असहाय लोगों को सिर्फ 5 रुपये में भरपेट खाना खिलाते हैं.
खगड़िया स्टेशन पर सिर्फ 5 रुपये में लोगों का पेट भर रही है 'साई की रसोई' - sushil khandelwal
साई की रसोई शुरु करने वाले प्रिंस विजेता का कहना है कि वैसे गरीब लोगों के लिए ये व्यवस्था की गई है जिनके पास होटल में या घर मे खाने के लिए पैसे नही होते. सुशील खंडेलवाल भी कहते है कि वे सिर्फ जनसहयोग की भावना से यह काम कर रहे हैं, इसमें कोई लालच या कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है.
स्टेशन परिसर में कोई भी इस स्टॉल से खा सकता है भरपेट खाना
हर शाम 7 बजे से ले रात 9 बजे तक खगड़िया स्टेशन पर 2 घण्टे खाने के स्टॉल लगाते है. कई बार ऐसा भी मौका आता है कि किसी के पास 5 रुपये भी नहीं हो, उसे ये लोग मुफ्त में भी खाना देते हैं. इस साहसी कदम से खगड़िया में इनकी हर तरफ तारीफ हो रही है और लोग इनके काम की सराहना कर रहे है.स्टेशन परिसर में कोई भी इस स्टॉल से भरपेट खाना खा सकता है. एक शख्स का कहना है कि ये किसी परमात्मा से कम नहीं है. इन्हें दिल से धन्यवाद. वहीं खाने के स्वाद की तारिफ करते भी वे नहीं थकते.
जनसहयोग की भावना से कर रहे हैं यह काम
साई की रसोई शुरु करने वाले प्रिंस विजेता का कहना है कि वैसे गरीब लोगों के लिए ये व्यवस्था की गई है जिनके पास होटल में या घर मे खाने के लिए पैसे नही होते है. इस वजह से 5 रुपया में खाने की व्यव्स्था की है. सुशील खंडेलवाल भी कहते है कि वे सिर्फ जनसहयोग की भावना से यह काम कर रहे हैं, इसमें कोई लालच या कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है.