खगड़िया: जिले में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला है जिले के गोगरी थाना क्षेत्र का. जहां चोरों ने गोगरी बीडीओ के घर में ही चोरी कर ली.
खगड़िया: चोरों का बढ़ा हुआ है आतंक, दिन-दहाड़े गोगरी BDO के घर में की चोरी - Theft in BDO house
गोगरी थाना क्षेत्र में चोरों ने बीडीओ के घर में दिन के समय घर की खिड़की का रॉड काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने 20 हजार नगद रुपये सहित कई कीमती समानों की चोरी कर ली.
बता दें कि चोरों ने घर की खिड़की में लगे लोहे के रॉड को काटकर घर में घुसा. चोरों ने बेडरूम के गेट का ताला तोड़कर कमरे में रखे 20 हजार रुपये और कई कीमती समान चुरा लिया. घटना की जानकारी बीडीओ को उस समय हुआ जब वे किसी काम से दोपहर के समय घर आए. उन्होंने तुरंत चोरी की सूचना स्थानीय थाना को दी.
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और मामले की छानबीन में जुट गई. बताते चलें कि बीडीओ का घर डीएसपी कार्यलय से महज कुछ ही दूरी पर है. फिर भी चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है.