बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: नदी के पास से युवक का शव बरामद, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका - अमौसी गांव

खगड़िया में पुलिस ने नदी किनारे से एक युवक का शव बरामद किया है. वहीं, युवक के परिजनों ने इस घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

युवक का शव बरामद
युवक का शव बरामद

By

Published : Jun 14, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 10:28 PM IST

खगड़िया:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर हत्या और मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला मोरकाही थाना क्षेत्र के अमौसी गांव का है. जहां पुलिस ने नदी किनारे से युवक की हत्या कर फेंके गए शव को बरामद किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

युवक का शव बरामद
आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या गला दबाकर की गई है. शनिवार के रात से युवक घर से लापता था परिजनों की ओर से पूरी रात छानबीन की गई, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका. वहीं, रविवार की सुबह युवक का शव गांव के बाहर मिला. मृतक की पहचान वह अमौसी गांव निवासी नवीन कुमार के रुप में हुई है जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रोते- बिलखते परिजन

'प्रेम-प्रसंग में की गई है हत्या'
युवक के परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई है. उन्होंने बताया कि गांव के ही एक युवती के साथ युवक का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसे लेकर युवती के पिता और भाई हर समय युवक को जान से मारने की धमकी देते थे. परिजनों गांव के ही टुनटुन सदा और परशुराम पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details