खगड़िया:खगड़िया जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा मिल्क चिलिंग सेंटर का दौरा किया गया. इस दौरान नए साइलो और चिलिंग सेंटर में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी आलोक रंजन ने दुग्ध शीतक केंद्र में चल रही गतिविधियों की भी जानकारी ली.
सभी वरीय उपसमाहर्ता द्वारा क्षेत्र भ्रमण
अपर समाहर्ता श्री शत्रुंजय मिश्र ने गोगरी अनुमंडल में हो रहे अगहनी फसल कटाई का निरीक्षण किया . इसके साथ ही उप विकास आयुक्त ने खगड़िया प्रखंड के भदास में हो रही धान कटनी का जायजा जिला. इस दौरान सभी वरीय उपसमाहर्ता ने क्षेत्र भ्रमण किया.
डीएम ने विभिन्न योजनाओं का लिया जायजा विभिन्न निर्माण कार्य का लिया गया निरीक्षण
वरीय उप समाहर्ता चंदन कुमार ने रसोंक में जन वितरण प्रणाली और विद्यालयों के वरीय उपसमाहर्ता श्री टेश लाल द्वारा और आगनबाड़ी केंद्र के वरीय उपसमाहर्ता राज ऐश्वर्या द्वारा कोठियां और माड़र दक्षिणी में चल रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करने का निर्देश उपस्थित कर्मियों को दिया गया.
ऐसा माना जा रहा है कि सरकार द्वारा दी जा रही सहायता से जमीनी स्तर पर लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ मिल रहें हैं या नहीं इसकी पड़ताल करने की कोशिश और उसमें व्पयाक सुधार लाने की कोशिश की जा रही है.