खगड़िया: शिक्षक संघ ने सीएम और डिप्टी सीएम के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोशित शिक्षकों ने इस दौरान पुतला दहन भी किया. शिक्षक समान काम के बदले समान वेतन की मांग कर रहे थे.
खगड़िया स्थित सन्हौली पंचायत भवन के पास शिक्षक संघ ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी का अर्थी जुलूस निकाला. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे.