खगड़ियाः बिहार में नवचयनित शिक्षकों को सामूहिक रूप से ज्वाइनिंग लेटर तो दे दिया है, लेकिन योगदान के लिए दस्तावेज तैयार करने में परेशानी का सामना (Teachers Facing Problem In Making Medical Certificate In Khagaria) करना पड़ रहा है. योगदान के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट और कार्यपालक पदाधिकारी से शपथ पत्र की अनिवार्यता रखी गयी है. इसी क्रम में खगड़िया में शिक्षकों को मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने सिविल सर्जन का किया घेराव, ज्वाइनिंग के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनने से हैं परेशान
खगड़िया सिविल सर्जन कार्यालय (Khagaria Civil Surgeon Office) में बीते 2 दिनों से मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए शिक्षक परेशान हैं. शिक्षकों ने बताया कि सुबह से रात नौ बजे तक लाइन में खड़े होते हैं, फिर भी सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा है. शिक्षकों ने आगे बताया कि भीड़ इतनी है कि लाइन में हर पल धक्का मुक्की का सामना करना पड़ रहा है.