बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हड़ताल से वापस लौटे शिक्षकों ने कोरोना में ड्यूटी के लिए सरकार के सामने रखी बड़ी मांग

शिक्षकों के परिजनों को कोरोना का डर सता रहा है. इस वजह से शिक्षकों ने सरकार से ड्यूटी के दौरान, पीपीई किट, स्पेशल मास्क के अलावा 50 लाख बीमा की मांग रखी है.

khgaria
शिक्षकों ने सरकार के सामने रखे नई मांग

By

Published : May 14, 2020, 8:52 PM IST

खगड़िया:नियोजित शिक्षक हड़ताल को समाप्त कर वापस ड्यूटी पर लौट गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण के दौर में सरकार ने इन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. हालांकि, कोरोना महामारी में ड्यूटी करने के लिए शिक्षक पीपीई किट सहित कई सामान की मांग कर रहे हैं.

हड़ताल से लौटे शिक्षक कोरोना महामारी में ड्यूटी पर जाते ही सरकार से पीपीई किट, मास्क और बीमा की मांग कर रहे हैं. शिक्षक नेता मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस और डॉक्टर को 50 लाख का बीमा, पीपीई किट, स्पेशल मास्क दिया जा रहा है वैसे ही शिक्षकों को भी दिया जाए.

अपना मांग रखते शिक्षक मनोज कुमार

मुहैया कराई जाए सभी सुविधाएं
शिक्षकों का कहना है कि उनके परिजन डरे हुए हैं. परिजन नहीं चाह रहे कि बिना स्पेशल मास्क और बीमा के कोरोना में ड्यूटी करें. मनोज कुमार ने शिक्षकों की मांग रखते हुए कहा कि खगड़िया के 4,500 शिक्षकों को 50 लाख का बीमा, पीपीई किट और स्पेशल मास्क मुहैया कराया जाए. ताकि शिक्षक निडर हो कर ड्यूटी कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details