खगड़िया:भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने खगड़िया पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद( Tarkishore Prasad ) और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ( Samrat Chaudhary ) ने कहा कि सरकार का एकमात्र लक्ष्य 2024 के पूर्व पंचायतों को समृद्ध बनाना है.
बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने एक बार फिर यह दावा किया है कि खगड़िया और भागलपुर जिले के लोगों की चिर प्रतिक्षित मांग गंगा के ऊपर अगवानी-सुल्तानगंज पुल 2022 के मार्च माह के पूर्व चालू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- चिराग के 'घर' में घुसकर बोले RCP सिंह- 'जो बुझ गया, उसे क्या घेरना'
सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार का एकमात्र उद्देश्य पंचायतों को सुदृढ़ बनाना है. इसी के तहत पंचायत के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए पंचायत स्तर पर आरटीपीएस केंद्र युद्ध स्तर पर खोले जा रहे हैं. कुछ जगह बचे हुए हैं, जो बाढ़ से प्रभावित हैं उसे भी अविलंब आरटीपीएस सुविधा से लैस किया जाएगा. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि पंचायतों में स्थापित आरटीपीएस काउंटर के अधिकारी और कर्मी अगर वहां नहीं बैठेंगे और लोगों की समस्याओं को नहीं सुनेंगे तो फिर उन्हें निलंबित किया जाएगा
ये भी पढ़ें- बिहार में फिर निकला आरक्षण का जिन्न, RCP के 'आरक्षण मुद्दा नहीं' को विपक्ष ने बनाया 'मुद्दा'
वहीं, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में पंचायतों को सबल और समृद्ध बनाने की दिशा में काम कर रही है और इसी सिलसिले में लगातार सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे गली नाली योजना हो या हर घर नल का जल, यह तमाम सुविधाएं वर्ष 2024 के पहले बिहार के हर गांव और घर को उपलब्ध करवा दी जाएगी.