खगड़िया:जिले में इन दिनों पैक्स चुनाव हो रहा है. बुधवार को अलौली और चौथम प्रखंड में चुनाव कराया गया. अलौली प्रखंड के दहमा खैरी खुटी में भी पैक्स चुनाव हुआ. लेकिन यहां के उम्मीदवार देवो सदा ने खगड़िया समाहरणालय में जाकर समर्थकों के साथ अपने विरोधी उम्मीदवार पर निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देने का आरोप लगाया.
खगड़िया: पैक्स चुनाव के उम्मीदवार के समर्थकों ने धांधली का लगाया आरोप - दूसरी उम्मीदवार उर्मिला देवी
देवो सदा के समर्थकों ने दूसरी उम्मीदवार उर्मिला देवी और उनके पुत्र सुरेंद्र चौधरी पर आरोप लगाया है कि वे लोग खगड़िया के प्रशासन को पैसा देकर अपने पक्ष में कर लिए है. इसलिए कोई कुछ नहीं कर रहा है.
'एक तरफा हो जाए चुनाव'
देवो सदा के समर्थकों ने दूसरी उम्मीदवार उर्मिला देवी और उनके पुत्र सुरेंद्र चौधरी पर आरोप लगाया है कि वे लोग खगड़िया के प्रशासन को पैसा देकर अपने पक्ष में कर लिए है. इसलिए कोई कुछ नहीं कर रहा है. देवो सदा के समर्थक मतदाताओं ने कहा कि उनका नाम जान बूझ कर लिखा गया है, ताकि वो अपने मत का प्रयोग ना कर सके और चुनाव पहले से ही एक तरफा हो जाए.
इंतजार करते रहे पैक्स उम्मीदवार
पैक्स चुनाव के उम्मीदवार देवो सदा ने कहा कि उनके समर्थकों का वोटर लिस्ट में जान बूझकर नाम गलत कराया गया है. उनके समर्थक मतदाताओं को चुनाव बूथ पर मतदान नहीं देने दिया गया. इसको लेकर देवो सदा ने खगड़िया समाहरणालय में डीएम से शिकायत की. ताकि वहां चुनाव रुकवा कर दोबारा कराया जा सके. लेकिन खगड़िया समाहरणालय में जिला अधिकारी के ना होने से पैक्स उम्मीदवार इंतजार करते रहे.